ClearDekho Success Story: एक छोटे से शहर से निकलकर कैसे बना दी करोड़ की कंपनी! जानिए ClearDekho की अनदेखी कहानी

6 Min Read

ClearDekho Success Story: दोस्तों जैसा कि हम जानते ही हैं कि आजकल भारत में बिजनेस और Startup का दौड़ चल रहा है जहां हर कोई अपना खुद का बिजनेस और स्टार्टअप करने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है और काफी मेहनत भी कर रहा है ।

हम आज आपके लिए एक बार फिर Success Story लेकर आए हैं जिनके माध्यम से आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा और यदि आप अपना खुद का Business करना चाहते हो या करते हो तो आपको काफी ज्यादा मोटिवेशन और मदद इस Story से मिल सकती है ।

आज हम जिस Founder की Success Story आपके सामने लेकर आए हैं का नाम है क्लियरदेखो उन्होंने चश्मा बेचकर करोड़ का धंधा बना दिया है यह बिना किसी तरीके करते हैं अपने सक्सेस स्टोरी को शुरू ।

ClearDekho Company के बारे में ?

ClearDekho कंपनी एक Eye Were कंपनी है जो कि लोगों के लिए कंफर्टेबल चश्मा और Eyeglasses बनती है यह कंपनी 2017 में शुरू Shivi Singh द्वारा शुरू करी गई थी।

आज के इस आर्टिकल में हम ClearDekho Success Story के बारे में जानेंगे यह भी जानेंगे कि कैसे ClearDekho कंपनी के फाउंडर ने चश्मा बेचकर करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी 

ClearDekho Success Story

ClearDekho Success Story: Company की शुरुआत

क्लियरदेखो अपनी को दो दोस्तों Shivi और Saurabh ने मिलकर 2016 शुरू किया था Shivi Singh पहले एक अच्छी नौकरी में थे हां वह अच्छा खासा पैसा कमा रहे थे लेकिन उनको कुछ बड़ा करना था उन्होंने देखा कि छोटे गांव में काफी ऐसे लोग हैं जो आंखें कमजोर होने के बावजूद भी चश्मा नहीं पहन पा रहे हैं। 

इसी प्रॉब्लम को Shivi ने देखा और प्रॉब्लम का सोल्यूशन के लिए उन्होंने ClearDekho अपनी बचपन के दोस्त के साथ शुरू की इस कंपनी में सस्ते दामों में और काफी अच्छी क्वालिटी के चश्मा बेचने लगे 

अलावा अगर हम सौरभ की बात करें तो वह भी काफी सारी जगह काम कर चुके हैं उन्होंने काफी बड़ी-बड़ी कंपनियों में अपना योगदान दिया है जैसे की HCl ,Paytm और Wipro जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों में भूमिका भी निभाई है ।

ClearDekho Success Story: बनी करोड़ों की कंपनी 

क्लियरदेखो कंपनी 2016 में छोटे से जगह से शुरू हुई थी और आज पूरे भारत में इन्हें हर कोई जानता है क्लियर देखो  कंपनी कालक्ष्य यह है कि वह पूरे भारत में छोटे से छोटे गांव में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर सकें इस कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2022 में 7.50 करोड रुपए का रेवेन्यू बनाया था ।

इसके अलावा कंपनी के फाउंडर ने क्लियरदेखो के लिए अभी तक 13 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठा रखी है जो की काफी अच्छी बात है इन्वेस्टर्स भी इस कंपनी में इसलिए निवेश करना चाहते हैं क्योंकि इस कंपनी में काफी ज्यादा पोटेंशियल दिखाई दे रहा है।

ClearDekho Success Story Company Detail

ObjectiveDetails
Problem का समाधानछोटे शहरों में सस्ते Eye were की कमी
संस्थापकShivi Singh
कंपनी का नामClearDekho
स्थापना की वर्ष2017
बाजार केंद्रितउत्तर भारत के तिर्तीय और चतुर्थ शहर, राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार
व्यवसाय मॉडलफ्रैंचाइज़ी-स्वामित संगठन-प्रबंधित (FOCO) मॉडल
मूल्य सीमा200 से INR 600 तक
भूगोलिक मौजूदगीUP, दिल्ली एनसीआर, पंजाब, HR, MP, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, WB, Assam
वित्तीय प्रदर्शनऑपरेटिंग राजस्व: INR 7.5 करोड़, नुकसान: INR 6.4 करोड़
विकास रणनीतिगुणवत्ता, सस्ताहता, और उपयोगकर्ता आधार का विस्तार
भविष्य की आशाभारतीय आईवियर बाजार में विस्तार के पूर्वानुमान
वेबसाइटClearDekho
ClearDekho Success Story

ClearDekho Success Story

क्लियरदेखो कंपनी के Founder कब Shivi Singh ने एक इंटरव्यू मेंअपनी के फ्यूचर प्लान के बारे में बताया कि 2 साल के अंदर इस कंपनी में कुछ बड़े बदलाव करने हैं जिससे यह कंपनी पूरे देश भर में अपने झंडा गढ़ सके और अपनी सर्विस प्रोवाइड कर सके 

दोस्तों आशा करता हूं कि ClearDekho कंपनी की Success Story से जरूरकुछ या जाना होगा दोस्तों अगर जैसा कि मैं आपके ऊपर बताया था किशिव सिंह के पास अपनी खुद की एक अच्छी खासी नौकरी थी जिस से उन्हें छोड़ा था।

अगर शिव सिंह अपनी नौकरी मस्ती करते रहतेऔरअपनी खुद की बिजनेस या कंपनी नहीं शुरू करते तो उनको आजकोई नहीं जानता ClearDekho Success Story से आपको भी यह सीखना चाहिए कि जिंदगी में ऐसा कुछ ना कुछ बड़ा करना है जिससे आपको पूरा देश जाने ।

यह भी पढ़े:-

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *