Voice Typing Kaise Kare ?

6 Min Read

अगर आपको भी हिंदी में टाइपिंग करना मुश्किल लगता है  लेकिन आप हिंदी अच्छी तरीके से बोल सकते हो तो आप वॉइस टाइपिंग के जरिए हिंदी टाइपिंग कर सकते हो जहां टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है कि आप बोलकर ही टाइपिंग कर सकते हो 

चलिए फिर आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से अपने मोबाइल फोन में और साथ ही साथ अपने लैपटॉप में वॉइस टाइपिंग के जरिए एक अच्छा खासा आर्टिकल लिख सकते हो 

लेकिन उससे पहले हम यह समझते हैं कि वॉइस टाइपिंग क्या होता है उसके बाद हम यह समझेंगे कि आप किस तरीके से अपने फोन या फिर लैपटॉप में वॉइस टाइपिंग कर सकते हो

Voice Typing Kya Hai? 

वॉइस टाइपिंग का मतलब है अपनी वॉइस के जरिए टाइपिंग करना जहां पर बहुत सारे लोग अपने कीबोर्ड की मदद से टाइपिंग करते हैं लेकिन अब टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है कि आप अपने वॉइस के जरिए ही टाइपिंग कर सकते हो 

तो अभी हमने जाना कि वॉइस टाइपिंग क्या होती है तो चलिए अब हम यह जानते हैं कि आप अपने मोबाइल फोन में और फिर हम यह भी जानेंगे कि लैपटॉप वॉइस टाइपिंग किस प्रकार से कर सकते हो 

WhatsApp Application Me Voice Typing Kaise Kare?

क्या आप भी वॉइस टाइपिंग करना चाहते हो लेकिन आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर नहीं है लेकिन आप अपने मोबाइल फोन की मदद से ही वॉइस टाइपिंग कर सकते हो तो चलिए जानते हैं कि आप अपने मोबाइल फोन की मदद से वॉइस टाइपिंग कैसे कर सकते हो 

  • आप अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप की मदद से वॉइस टाइपिंग बहुत ही आसानी से कर सकते हो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप आसानी से वॉइस टाइपिंग शुरु कर सकते हो 
  • व्हाट्सएप से वॉइस टाइपिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करना है 
  • इतना करने के बाद आपको किसी की भी चैट को ओपन कर लेना है 
  • इसके बाद आपको आपके कीबोर्ड में एक माइक दिखाई देगा जिसको आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको जो भी टाइप करना है वह बोलना है 
  • जैसे जैसे आप बोलते जाओगे वैसे वैसे आपका कीबोर्ड आपके लिए वॉइस टाइपिंग कर देगा

तो अभी हमने जाना किया आप पढ़ते एप्लीकेशन में वॉइस टाइपिंग कैसे कर सकते हो तो चलिए अब हम यह जान लेते हैं अगर आपके पास एक लैपटॉप या फिर कंप्यूटर है तो आप वॉइस टाइपिंग कैसे कर सकते हो 

Laptop Me Voice Typing Kaise Kare?

अगर आपके पास एक लैपटॉप है और आप वॉइस टाइपिंग करना चाहते हो तो आप ही आसानी से अपने लैपटॉप की तरह वॉइस टाइपिंग कर सकते हो तो चलिए नीचे दिए गए स्टाफ को फॉलो करते हुए समझते हैं कि आप किस तरीके से पोस्ट आप अपने लैपटॉप में कर सकते हो 

  • लैपटॉप में वॉइस टाइपिंग करने के लिए सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर में चले जाना है
  • ब्राउज़र में जाने के  बाद आपको गूगल दोस्त की वेबसाइट में चले जाना है 
  • उसके बाद आपके सामने गूगल टॉस की वेबसाइट खुल जाएगी जिसमें से आपको tool के सेक्शन में चले जाना है टूल के सेक्शन पर जैसे ही आप क्लिक करोगे आपके सामने वॉइस टाइपिंग का एक ऑप्शन आएगा पर आपको क्लिक कर देना है 
  • जैसे ही आप वॉइस टाइपिंग के ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपके स्क्रीन के लेफ्ट साइड में एक सर्कल बना हुआ है आएगा जिसमें एक माइक  का आइकन बना हुआ होगा उस पर आपको क्लिक करना है और आपको जो भी लिखना है आप बोल कर लिख सकते हो 

Conclusion

आज टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है कि अब आपको टाइपिंग करने के लिए अब अपने हाथ से लिखने की कोई जरूरत नहीं है अब आप अपनी वॉइस के जरिए ही टाइपिंग कर सकते हो

आशा करता हूं कि आज के इस ब्लॉग पोस्ट पढ़कर आपको जरूर कुछ नया जानने को मिला होगा आज के काठिकल में हमने जाना कि वॉइस टाइपिंग क्या होता है साथ ही साथ हमने यह भी जाना क्या आप अपने व्हाट्सएप के जरिए वॉइस टाइपिंग कैसे कर सकते हो

और उसके बाद हमने जाना कि आप अपने लैपटॉप एप्स कंप्यूटर में वॉइस टाइपिंग किस प्रकार से कर सकते हो 

अगर ऊपर बताई गई किसी भी जानकारी में आकर किसी भी तरीके की आपको परेशानी आई हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन बता सकते हो हम जल सेजल आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करेंगे 

FAQs

वॉइस टाइपिंग क्या होता है ?

वॉइस टाइपिंग का मतलब है टाइपिंग करना लेकिन अपने हाथों के मदद से नहीं बोलकर टाइपिंग करने को कहते हैं वॉइस टाइपिंग 

लैपटॉप में वॉइस टाइपिंग कैसे कर सकते हो ?

लैपटॉप में वॉइस टाइपिंग करने के लिए सबसे पहले आपको browser>>google docs>>tools>>voice typing पर जाकर आप आसानी से वॉइस टाइपिंग कर सकते हो 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *