WhatsApp Me Last Seen Ko Kaise Hide Kare ?

8 Min Read

WhatsApp Me Last Seen Ko Kaise Hide Kare ? क्या आप ही व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हो वैसे व्हाट्सएप का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है लेकिन व्हाट्सएप के कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिसको इस्तेमाल करना काफी ज्यादा लोगों को नहीं आता है ऐसा ही एक फीचर व्हाट्सएप में मौजूद है लेकिन काफी सदा लोग इस फीचर का इस्तेमाल नहीं करते हैं वह टीचर है WhatsApp Me Last Seen Ko Hide करना 

जब भी हम व्हाट्सएप चलाते हैं  तो  जिस भी व्यक्ति से हम बात करते हैं उसे हम ऑनलाइन दिखाई देते हैं साथ ही साथ जब हम व्हाट्सएप नहीं चला रहे होते हैं तो वह व्यक्ति हमारा last seen आसानी से देख पाता है 

लेकिन कुछ लोगों को अपना लास्ट सीन दूसरों को दिखाने में अच्छा नहीं लगता तो वह लोग अपना लास्ट सीन को छुपाना चाहते हैं 

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरीके से अपने WhatsApp Me Last Seen Ko Hide कर सकते हो वह भी बड़ी आसानी से बस आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को आप को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है जिसके बाद आप व्हाट्सएप का इस फीचर का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे 

WhatsApp Last Seen Kaise Hide Kare Steps –

तो अगर आप ही अपने WhatsApp में से लास्ट सीन को hide करना चाहते हो नीचे बताएगा सभी steps को आप को ध्यान पूर्वक पढ़ कर सब settings को करना है 

अगर आप अपने व्हाट्सएप में से लास्ट सीन को हाइट करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करना है 

  • व्हाट्सएप को open करने के बाद आपके screen में सबसे ऊपर 3 dot काय काय दे रहा होगा इस पर आपको click करना है 
  • जैसे ही आप ऊपर दिए गए 3 डॉट के आइकन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने कई सारे विकल्प खुलकर आ जाएंगे इसमें से आप को settings के विकल्प पर क्लिक करना है 
  • Settings के विकल्प पर जाने के बाद आपको privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • Privacy के ऑप्शन पर जाने के बाद आपकी स्क्रीन में आपको लास्ट सीन का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करके आप अपना लास्ट सीन को किस को दिखाना चाहते हैं वह चुन सकते हो 
  • आप last seen वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने विकल्प दिखाई देंगे जिसमें Nobody  के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आप अपना लास्ट सीन हाइड कर पाएंगे 

आशा करता हूं कि आपने ऊपर बताएगा तभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करा होगा और आसानी से अपना लास्ट सीन को हाइड कर दिया होगा तो यही था कुछ सिंपल स्टेप्स इन के जरिए आप अपने व्हाट्सएप में से लास्ट सीन को हाइड कर सकेंगे 

तो अभी हमने जाना कि आप किस तरीके से अपने व्हाट्सएप में लास्ट सीन को हाइड कर  सकते हैं लेकिन कुछ लोगों को अपने ऑनलाइन शो करने के सेटिंग्स को भी जानना है तो चलिए अब क्या जान लेते हैं कि आप अपने व्हाट्सएप में से ऑनलाइन को हाइड कैसे कर सकते हो 

WhatsApp Me Se Online Hide Kaise Kare?

बहुत सारे लोग जो कि व्हाट्सएप चलाते हैं वह ऑनलाइन शो नहीं करवाना चाहते हैं जहां पहले व्हाट्सएप में ऑनलाइन को हाइड करने का कोई ऑप्शन  या फीचर्स नहीं दिया गया था लेकिन अभी हाल ही में व्हाट्सएप ने अपना अपडेट निकाला है जिसमें व्हाट्सएप में से ऑनलाइन हाइड करने का भी फीचर दिखाई दे रहा है तो चलिए जानते हैं कि WhatsApp Me Se Online Hide Kaise Kare?

  • अगर आप भी अपने व्हाट्सएप में से ऑनलाइन हाइट करना चाहते हैं नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को आप को अच्छे से पढ़ कर सेटिंग को करना है 
  • अपना व्हाट्सएप मैसेज online हाइड करने के लिए आपको अपने फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को open कर लेना है 
  • इतना करने के बाद आपको अपनी स्क्रीन में 3dot आइकन दिखाई दे रहा होगा वह भी सबसे ऊपर आपको उस आइकन पर क्लिक कर लेना है 
  • यदि आप 3 dot के आइकन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने कई सारे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे इसमें से आप को settings  के विकल्प पर क्लिक करना है 
  • जैसे ही आप settings के option पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कई सारे ऑप्शंस दिखाई दे रहे होंगे जिसमें से आपको privacy के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है 
  • जैसे ही privacy के ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपको अपने स्क्रीन के सबसे पहला ऑप्शन ही last seen and online  का दिखाई दे रहा होगा आपको उस पर क्लिक कर देना है 
  • इतना करने के बाद आपको who can see when i am online पर जाना है और सेम एस last seen पर क्लिक कर देना है 
  • इतना करने के बाद आपका ऑनलाइन और लास्ट दिन दोनों हाइट हो जाएगा और किसी को भी पता नहीं चलेगा कि कब आप ऑनलाइन आए थे और कब आपका लास्ट सीन था किसी को पता नहीं लगेगा 

तो आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए सभी स्टाफ को आपने अच्छे से फॉलो करा होगा और अपना लास्ट सीन और साथ ही साथ ऑनलाइन शो करवाना भी हाइड कर दिया होगा 

Conclusion 

नमस्कार दोस्तों तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि आप किस तरीके से अपने व्हाट्सएप में last seen  को हाइड कर सकते हैं और साथ ही था हमने यह भी जाना कि आप अपने व्हाट्सएप का ऑनलाइन शॉप कैसे हाइड कर सकते हो 

जहां व्हाट्सएप में पहले यह फीचर नहीं उपलब्ध था तो लोग जीबी व्हाट्सएप कैसे हिली कल व्हाट्सएप को इंस्टॉल कंकरिया फीचर्स का आनंद लेते थे लेकिन अब व्हाट्सएप अपडेट होते ही यह फीचर उपलब्ध हो गया है 

FAQs

व्हाट्सएप लास्ट सीन कैसे हाइड करें ?

व्हाट्सएप मैसेज लास्ट सीन को हाइड करने के लिए सबसे पहले आपको 3dot>>settings>>privacy>>last seen>>nobody करके आप आसानी से मेलासिन को हाइड कर सकते हो 

व्हाट्सएप ऑनलाइन कैसे hide करें ?

व्हाट्सएप में ऑनलाइन हाइट करना चाहते हो तो  सबसे पहले आपको 3dot>>settings>>privacy>>last seen and online>>same as last seen

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *